एल्टीग्रीन लैब में निवेश करेगी रिलायंस न्यू एनर्जी
By - Bhaskar Hindi |11 Feb 2022 8:30 AM IST
समझौता एल्टीग्रीन लैब में निवेश करेगी रिलायंस न्यू एनर्जी
हाईलाइट
- आरएनईएल ने एल्टीग्रीन में 50.16 करोड़ रुपये निवेश करने के संबंध में समझौता किया है
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई रिलायंस न्यू एनर्जी (आरएनईएल)इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी एल्टीग्रीन प्रोपल्सन लैब में निवेश करेगी। आरएनईएल ने बताया है कि उसने एल्टीग्रीन में 50.16 करोड़ रुपये निवेश करने के संबंध में समझौता किया है। आईएनईएल यह निवेश 100 रुपये प्रत्येक के मूल्य पर एल्टीग्रीन के 34,000 कम्पलसरी वनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर लेकर करेगी।
यह समझौता 22 मार्च से पहले हो जायेगा। आरएनईएल का कहना है कि वह यह समझौता न्यू एनर्जी और न्यू मोबिलिटी क्षेत्र की नवोन्मेषी कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करने के उसके रणनीतिक इरादे के तहत कि या जा रहा है। एल्टीग्रीन बेंगलुरु आधारित कंपनी है और इसके नाम पर 26 वैश्विक पेटेंट हैं।
आईएएनएस
Created On :   10 Feb 2022 3:30 PM IST
Next Story