वुहान में हवाई और रेल सेवा की बहाली 8 अप्रैल से
By - Bhaskar Hindi |6 April 2020 5:20 AM IST
वुहान में हवाई और रेल सेवा की बहाली 8 अप्रैल से
बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के वुहान शहर में रेलवे और वायु सेवा 8 अप्रैल से बहाल हो जाएगी। अब संबंधित तैयारियां चल रही हैं। 3 अप्रैल को वुहान थ्येन ह हवाई अड्डे में संपूर्ण डिसइंफेक्शन किया गया।
वुहान शहर की अग्निशमन और राहत टीम के 160 सदस्यों ने हवाई अड्डे के प्रस्थान हॉल, जांच जोन और वेटिंग जोन जैसे मुख्य क्षेत्रों में खास डिसइंफेक्शन किया। 8 अप्रैल को घरेलू विमान सेवा शुरू होगी।
8 अप्रैल से वुहान से वन चो, निंग पो, शांगहाई, शन चन समेत 17 शहरों को जाने वाली रेल सेवा बहाल होगी। 28 मार्च को उपरोक्त 17 शहरों से वुहान पहुंचने की सेवा बहाल हो चुकी है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST
Next Story