होटल और ट्रैवेल उद्योग में लौटी नौकरियां : नौकरी डॉट कॉम

Returned jobs in the hotel and travel industry: naukri.com
होटल और ट्रैवेल उद्योग में लौटी नौकरियां : नौकरी डॉट कॉम
होटल और ट्रैवेल उद्योग में लौटी नौकरियां : नौकरी डॉट कॉम
हाईलाइट
  • होटल और ट्रैवेल उद्योग में लौटी नौकरियां : नौकरी डॉट कॉम

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित होटल और ट्रैवल उद्योग में रिकवरी होने लगी है। अक्टूबर के महीने में इस सेक्टर में सितंबर महीने की तुलना में 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। नौकरी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में बुधवार को इसका खुलासा हुआ।

टिकटिंग/यात्रा/एयरलाइंस और आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग में सितंबर की तुलना में अक्टूबर में 35 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

ओयो, ट्रैवल ट्रायंगल, क्लब महिंद्रा, सोडेक्सो और फ्रैंकफिन एविएशन जैसी कंपनियां पेशेवरों की तलाश कर रही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली (24 फीसदी), मुंबई (7 फीसदी), बेंगलुरु (6 फीसदी), हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता सहित 6 महानगरों ने इस सेक्टर में नौकरियों में 50 फीसदी का योगदान दिया है।

इसके अलावा, पुणे, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

लॉकडाउन में जून से प्रतिबंधों में छूट और जुलाई में मामूली गिरावट के बाद से रिकवरी में लगातार तेजी देखी जा रही है।

हालांकि, कोविड के पहले की स्थिति में लौटने की राह अभी लंबी है।

रिपोर्ट ने कहा, जब हम कोविड के पहले और बाद की स्थिति को देखते हैं, तो फरवरी की तुलना में अक्टूबर में इस सेक्टर में 61 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

जिस काम के लिए सबसे ज्यादा हायरिंग हो रही है उसमें मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, फ्रंट ऑफिसर, गेस्ट रिलेशनशिप मैनेजर, ट्रैवेल एजेंट, ग्राउंड स्टाफ और एकाउंटेंट शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फैसिलिटी मैनेजर, हाउस कीपिंग और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस जैसे सेक्टरों में 400 फीसदी, 279 फीसदी और 21 फीसदी की वृद्धि है।

एसकेपी/एसजीके

Created On :   11 Nov 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story