आरआईएल का 2020 की चौथी तिमाही में असाधारण आइटम बाद समेकित शुद्ध लाभ 6546 करोड़ रुपये

RILs consolidated net profit after exceptional items in fourth quarter of 2020 Rs 6546 crore
आरआईएल का 2020 की चौथी तिमाही में असाधारण आइटम बाद समेकित शुद्ध लाभ 6546 करोड़ रुपये
आरआईएल का 2020 की चौथी तिमाही में असाधारण आइटम बाद समेकित शुद्ध लाभ 6546 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने गुरुवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 37.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 6,546 करोड़ रुपये रहा, जोकि इसके पहले के वित्तीय वर्ष में इसी अवधि के दौरान 10,427 करोड़ रुपये रहा था।

नियामकीय फाइलिंग में आरआईएल ने कहा, असाधारण आइटम्स को छोड़कर कुल लाभ 3.7 प्रतिशत बढ़कर 10,813 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) हो गया .. असाधारण आइटम्स सहित कुल लाभ 37.2 प्रतिशत घटकर 6,546 करोड़ (0.9 अरब डॉलर) हो गया।

असाधारण आइटम्स पर खर्च वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 4,267 करोड़ रुपये रहा, जो मुख्य रूप से कोविड-19 के प्रभाव और लाइसेंस फी के लिए इनक्रीमेंटल दायित्व के कारण हुआ।

Created On :   1 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story