रूचि सोया के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल
- रूचि सोया पाम ऑयल बेचती है और साथ ही न्यूट्रिला ब्रांड के नाम से सोया उत्पादों को बेचती है
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद की मालिकाना हक वाली कंपनी रूचि सोया के शेयरों के दाम फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) लांच करने की घोषणा के कारण 20 फीसदी बढ़ गये। अपराह्न् करीब तीन बजे रूचि सोया के शेयर 20 प्रतिशत यानी 160 रुपये की तेजी के साथ 963.75 रुपये प्रति शेयर हो गये।
कंपनी ने 4,300 करोड़ रुपये के एफपीओ को लॉंच करने की घोषणा की है। कंपनी का निर्गम 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा।पतंजलि आयुर्वेद ने वर्ष 2019 में रूचि सोया का अधिग्रहण किया था।
बाजार नियामक सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के 25 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक होने चाहिये और इसी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिये गत साल अगस्त में रूचि सोया ने सेबी ने आईपीओ लॉंच करने की मंजूरी हासिल की थी। इसी के बाद अब अतिरिक्त पूंजी जुटाने के लिये कंपनी एफपीओ लॉंच कर रही है।
एफपीओ ने जुटायी गयी पूंजी का इस्तेमाल बकाया ऋणों के भुगतान, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जायेगा। रूचि सोया पाम ऑयल बेचती है और साथ ही न्यूट्रिला ब्रांड के नाम से सोया उत्पादों को बेचती है।
आईएएनएस
Created On :   14 March 2022 3:30 PM IST