डॉलर के मुकाबले रूपया मजबूत

Rupee strong against the dollar
डॉलर के मुकाबले रूपया मजबूत
डॉलर के मुकाबले रूपया मजबूत

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में लौटी तेजी और वैश्विक बाजार में आई रिकवरी से शुक्रवार को देसी करेंसी रुपए में डॉलर के मुकाबले मजबूती आई। रूपया बीते सत्र के 18 पैसे की बढ़त बनाते हुए 75.39 रुपए प्रति डॉलर पर खुला जबकि बीते सत्र में देसी करेंसी 11 पैसे की कमजोरी के साथ 75.57 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी व एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि वैश्विक बाजार में आई रिकवरी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रूख से देसी करेंसी को मजबूती मिली है।

उधर, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स की चाल नरम पड़ गई है। डॉलर इंडेक्स में 27 मई के बाद लगातार गिरावट जारी है। डॉलर इंडेक्स को 99.36 तक उछला था जिसके बाद लुढ़क कर 96.63 पर आ गया है।

डॉलर इंडेक्स यूरो, स्विस फ्रैंक, जापान की मुद्रा येन, कनेडियन डॉलर, ब्रिटिश पाउंड और स्वीडिश क्रोना के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक है।

Created On :   5 Jun 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story