एससीओ महासचिव : सेंट पीटर्सबर्ग शिखर सम्मेलन की तैयारी जारी

SCO Secretary-General: Preparations for St. Petersburg Summit continue
एससीओ महासचिव : सेंट पीटर्सबर्ग शिखर सम्मेलन की तैयारी जारी
एससीओ महासचिव : सेंट पीटर्सबर्ग शिखर सम्मेलन की तैयारी जारी

बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। शांगहाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने शांगहाई सहयोग संगठन दिवस के उपलक्ष्य में कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन ऑटम में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित होगा। अभी तक सभी तैयारियां ठीक ढंग से चल रही हैं।

नोरोव ने कहा कि एससीओ के सभी सदस्य देशों, पर्यवेक्षक देशों तथा संबंधित अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के नेता शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। कोविड-19 महामारी की वजह से शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन होने के बावजूद सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कुछ गतिविधियों का क्लाउड के रूप में आयोजन होगा और दूसरी गतिविधियों को स्थगित किया जाएगा।

नोरोव के अनुसार 2020 शांगहाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा जारी की जाएगी। जिसमें बीते एक साल में परिणाम के कार्यान्वयन, नयी स्थितियों में संगठन के मिशन और महत्वपूर्ण सवालों पर सदस्यों के बीच समन्वय आदि का सारांश किया जाएगा। महामारी के बाद आर्थिक बहाली करने का सवाल भी वर्तमान शिखर सम्मेलन का फोकस बनेगा।

( साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Created On :   13 Jun 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story