सेंसेक्स फिर नई ऊंचाई पर, निफ्टी ने भी रिकार्ड स्तर को छुआ

Sensex again at new high, Nifty also touched record level
सेंसेक्स फिर नई ऊंचाई पर, निफ्टी ने भी रिकार्ड स्तर को छुआ
सेंसेक्स फिर नई ऊंचाई पर, निफ्टी ने भी रिकार्ड स्तर को छुआ

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। जीएसटी काउंसिल की बैठक के पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी के रुझान के बीच सेंसेक्स ने फिर नई ऊंचाई को छुआ और निफ्टी 12,200 के करीब पहुंच चुका है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41,480.91 तक उछला जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 12,199.95 की नई ऊंचाई को छुआ।

सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 104.70 अंकों की तेजी के साथ 41,456.87 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 29.50 अंकों की बढ़त के साथ 12,194.50 पर बना हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 90 अंकों की तेजी के साथ 41,442.75 पर खुला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,352.17 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 32 अंकों की तेजी के साथ 12,197 पर खुला और 12,199.05 तक उछला। निफ्टी पिछले सत्र में 12,165 पर बंद हुआ था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक बुधवार को होने वाली है।

Created On :   18 Dec 2019 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story