बिकवाली के दबाव में 433 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 1 फीसदी गिरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबारी रुझान मंद रहा। हालांकि कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बिकवाली के भारी दबाव दोहपर बाद प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सत्र के आखिर में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटकर 38,000 के नीचे बंद हुआ और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 11,200 के नीचे ठहरा। ऑटो, बैंकिंग, वित्त समेत कई सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव रहा।
सेंसेक्स पिछले सत्र से 433.15 अंकों यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 37,877.34 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 122.05 अंकों यानी 1.08 फीसदी फिसल कर 11,178.40 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 122.45 अंकों की बढ़त के साथ 38,432.94 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,540.57 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 37,654.92 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 52.85 अंकों की तेजी के साथ 11,353.30 पर खुला और 11,366.25 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,111.45 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 149.17 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 14,433.58 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 84.46 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 13,855.18 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में पांच शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 25 शेयरों गिरावट रही। तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (2.04 फीसदी), एनटीपीसी (1.38 फीसदी), टाटा स्टील (1.26 फीसदी), टाइटन (0.43 फीसदी) और इन्फोसिस (0.24 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (2.81 फीसदी), एसबीआईएन (2.68 फीसदी), एमएंडएम (2.60फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.57 फीसदी) और आईटीसी (2.48 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में गिरावट रही जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (2.50 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.18 फीसदी), फाइनेंस (1.88 फीसदी), कंज्यूर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेस (1.41 फीसदी) और तेल व गैस (1.39 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के जिन तीन सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए उनमें मेटल (0.78 फीसदी), हेल्थकेयर (0.75 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.06 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर शुक्रवार को कुल 3,124 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,176 शेयरों में बढ़त रही जबकि 1,783 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 165 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में विलंब की आशंकाओं और चीन में खराब आर्थिक आंकड़ों से वैश्विक बाजार में कमजोरी आई जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला।
पीएमजे/एसजीके
Created On :   15 Aug 2020 3:00 AM IST