सेंसक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 33 अंक चढ़ा (लीड-1)

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सेंसक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 33 अंक चढ़ा (लीड-1)
हाईलाइट
  • हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ 37
  • 481 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 33 अंक चढ़कर 11
  • 118 पर बंद हुआ
  • घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ 37,481 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 33 अंक चढ़कर 11,118 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 139.69 अंकों की गिरावट के साथ 37,257.55 पर खुला, लेकिन सत्र के आखिर में 83.88 अंकों यानी 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 37,481.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,128.26 रहा, जबकि ऊपरी स्तर 37,576.37 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी रही, जबकि नौ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (6.04 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.69 फीसदी), हीरोमोटाकॉर्प (4.29 फीसदी), टाटा स्टील (4.15 फीसदी) और सनफार्मा (3.96 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से एक्सिस बैंक (4.55 फीसदी), भारती एयरटेल (2.26 फीसदी), रिलायंस (1.23 फीसदी), एनटीपीसी (0.67 फीसदी) और मारुति (0.64 फीसदी) शामिल हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,034.05 पर खुला, लेकिन सत्र के आखिर में 32.60 अंकों यानी 0.29 फीसदी तेजी के साथ 11,118 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 10,999.40 पर आ गया, जबकि इसका ऊपरी स्तर 11,145 रहा।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 97.36 अंकों यानी 0.72 फीसदी तेजी के साथ 13,643.38 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 42.44 अंकों यानी 0.34 फीसदी तेजी के साथ 12,692.18 पर बंद हुअा।

बीएसई के 19 प्रमुख सेक्टरों में से 15 में तेजी रही, जबकि चार सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (2.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.40 फीसदी), ऑटो (1.26 फीसदी), तेल व गैस (1.06 फीसदी) और स्वास्थ्य देखभाल (0.95फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.63 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.53 फीसदी), रियल्टी (0.24 फीसदी) और ऊर्जा सेक्टर (0.21 फीसदी) शामिल रहे।

--आईएएनएस

Created On :   31 July 2019 1:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story