- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Sensex crosses 35000, Nifty rises above 100 points
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स 35000 के पार, 100 अंकों से ज्यादा उछला निफ्टी

हाईलाइट
- सेंसेक्स 35000 के पार, 100 अंकों से ज्यादा उछला निफ्टी
मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 35,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था।
सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 428.94 अंकों यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 35,160.67 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 122.95 यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 10,367.35 पर बना हुआ था।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 160.30 अंकों की बढ़त के साथ 34,492.03 पर खुला और 35,168.56 तक उछला।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 74.35 अंकों की बढ़त बनाते हुए 10,318.75 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 10,376.70 तक चढ़ा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fuel Price: कोरोना संकट में जारी है पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आज की कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार में बना रह सकता है उतार-चढ़ाव, भूराजनीतिक तनाव का असर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनाकाल में गांवों के विकास पर जोर, उद्योग को भी ग्रामीण मांग का सहारा
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा ने चीनी कंपनियों के साथ विद्युत क्षेत्र के 2 करार रद्द किए