सेंसेक्स 800 अंक गिरा, निफ्टी 200 अंक नीचे
मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को फिर बिकवाली के दबावों के बीच आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 200 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
सुबहर 10.09 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 722.85 अंकों यानी 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 28,745.64 पर जबकि निफ्टी 205.80 अंकों यानी 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 8,391.95 पर बना हुआ था।
हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 36.84 अंकों की बढ़त के साथ 29,505.98 पर खुला मगर, बिकवाली के दबाव में जल्द ही लुढ़ककर 28,646.24 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,584.10 पर खुला और 8,588.10 तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर 8,357.60 पर आ गया।
Created On :   1 April 2020 11:00 AM IST