सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी 75 अंकों की बढ़त
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को फिर कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 38,788 तक उछला। निफ्टी भी 75 अंकों की तेजी के साथ 11,460 तक चढ़ा। तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 38,700 के ऊपर बना हुआ था और निफ्टी 11,400 के उपर कारोबार कर रहा था।
सुबह 10.32 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 177.14 अंकों यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 38,704.46 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र की क्लोजिंग से 53.90 अंकों यानी 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 11,439.25 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 199.57 अंकों की बढ़त के साथ 38,727.89 पर खुला और 38,788.51 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,637.05 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 66.80 अंकों की तेजी के साथ 11,452.15 पर खुला और 11,460.35 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,419.70 रहा।
पीएमजे-एसकेपी
Created On :   19 Aug 2020 11:30 AM IST