सेंसेक्स, निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए (राउंडअप)

Sensex, Nifty close sharply for second consecutive season (Roundup)
सेंसेक्स, निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए (राउंडअप)
सेंसेक्स, निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए (राउंडअप)
हाईलाइट
  • सेंसेक्स
  • निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए (राउंडअप)

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ, हालांकि कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स बढ़त के साथ 44,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 12,900 के ऊपर ठहरा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के दौरान फिर नई उंचाइयों तक उछले।

सेंसेक्स बीते सत्र से 194.90 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 44,077.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 67.40 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 12,926.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 281.92 अंकों की तेजी के साथ 44,164.17 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 44,271.15 तक चढ़ा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। सेंसेक्स का निचला स्तर 43,747.22 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.25 अंक चढ़कर 12,960.30 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 12,968.85 तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि निफ्टी का निचला स्तर 12,825.70 रहा।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का प्रदर्शन मुख्य सूचकांक से बेहतर रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 205.80 अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 16,642.30 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 222.43 अंकों यानी 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 16,404.98 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 20 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि सिर्फ 10 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज ओएनजीसी (6.84 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.79 फीसदी), इन्फोसिस (3.37 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.33 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (2.78 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (3.55 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.48 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.99 फीसदी), एसबीआईएन (1.69 फीसदी) और एमएंडएम (1.50 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 15 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि चार सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (2.89 फीसदी), तेल व गैस (2.68 फीसदी), उर्जा (2.61 फीसदी), टेक (2.31 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.72 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (0.87 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.77 फीसदी), वित्त (0.70 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.64 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,335 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,804 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,321 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 210 शेयर सपाट बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि आस्ट्रा जेनेका के कोविड वैक्सीन की खबर के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी रही, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा।

आमेजॉन के साथ तकरार के बीच इधर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा रिलायंस को फ्यूचर समूह के खुदरा, थोक व लॉजिस्टिक्स कारोबार के सौदे को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी के शेयर में सोमवार को तेजी दर्ज की गई।

पीएमजे/एएनएम

Created On :   23 Nov 2020 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story