मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार तेज, 100 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Sensex rises 100 points, domestic stock market up by strong foreign signals
मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार तेज, 100 अंक चढ़ा सेंसेक्स
मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार तेज, 100 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही। सेंसेक्स 38,500 के उपर जबकि निफ्टी 11,350 के उपर कारोबार कर रहा था।

सुबह 9.37 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 134.38 अंकों यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 38,504 पर बना हुआ था। वहीं, निफ्टी में बीते सत्र से 46.10 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 11,354.50 पर कारोबार चल रहा था।

एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 87.01 अंकों की बढ़त के साथ 38,456.64 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 38,515.63 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,377.94 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 26.45 अंकों की तेजी के साथ 11,334.85 पर खुला और 11,359.30 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,321 रहा।

अमेरिकी शेयर बाजार में रही तेजी से संकेत पाकर एशियाई बाजारों में भी तेजी बनी हुई है। बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े और कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े में वृद्धि थमने से निवेशकों का मनोबल उंचा हुआ जिससे अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। भारतीय शेयर बाजार की नजर गुरुवार को प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर भी रहेगी क्योंकि देश के 150 से ज्यादा कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने वाले हैं। मेटल और आईटी सेक्टरों के शेयरों में लिवाली बनी हुई थी।

 

पीएमजे-एसकेपी

Created On :   13 Aug 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story