सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी तेज
मुंबई़, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स करीब 267 अंकों की बढ़त के साथ 31646 पर खुला और निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 148.91 अंकों यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 31528.46 पर जबकि निफटी 52.65 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 9239.95 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 266.90 अंकों की तेजी के साथ 31,66.45 पर खुला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान 31292.92 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 45.05 अंकों की बिढ़त के साथ 9232.35 पर खुला और 9251.55 तक उछला जबकि निचला स्तर 9170.15 रहा।
Created On :   23 April 2020 11:00 AM IST