सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में 11,350 के ऊपर कारोबार
मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी 50 अंको से ज्यादा की बढ़त रही। सेंसेक्स 38,500 के ऊपर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 11,350 के ऊपर बना हुआ था।
सुबह 9.29 बजे संेसंेक्स पिछले सत्र से 200.32 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 38,510.81 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 50 अंकों की बढ़त के साथ 11,350.45 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 122.45 अंकों की बढ़त के साथ 38,432.94 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 38,517.55 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,392.14 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 52.85 अंकों की तेजी के साथ 11,353.30 पर खुला और 11,357.85 तक चढ़ा जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,329.05 रहा।
जानकार बताते हैं कि बाजार की नजर प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर होगी क्योंकि शुक्रवार को थोक महंगाई दर के आंकड़ों के साथ-साथ व्यापार संतुलन व अन्य आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं। इसके अलावा 200 से ज्यादा कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने वाले हैं। एशिया के अन्य बाजारों में ज्यादातर सुस्ती बनी रही।
पीकेजे-एसकेपी
Created On :   14 Aug 2020 10:30 AM IST