सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में 13,000 के ऊपर कारोबार

Sensex rises 300 points, Nifty trades above 13,000
सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में 13,000 के ऊपर कारोबार
सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में 13,000 के ऊपर कारोबार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 300 अंक उछला
  • निफ्टी में 13
  • 000 के ऊपर कारोबार

मुंबई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को मजबूती के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 90 अंकों से ज्यादा चढ़ा। दोनों सूचकांकों में पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 128.15 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 44,277.87 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी में बीते सत्र से 44.80 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 13,013.75 पर कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 286.11 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 44,435.83 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,470.26 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 44,118.10 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 93.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,062.20 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,064.20 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 12,962.80 रहा।

पंजीकृत निवेश सलाहकार शोमेश कुमार का अनुमान है कि बाजार में टेक्नीकली शॉर्ट टर्म करेक्शन देखने को मिल सकता है और निफ्टी जब तक 13,150 के स्तर को पार नहीं करता है तब तक इसकी तेजी सीमित रहेगी। शोमेश कुमार के अनुसार, अगर कोई बड़ी उछाल या गिरावट नहीं रही तो निफ्टी 12,700 से लेकर 13,150 के दायर में रहेगा।

एक अन्य बाजार विशेषज्ञ ने बताया कि एशिया के दूसरे बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया।

पीएमजे-एसकेपी

Created On :   1 Dec 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story