सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त
मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 35200 के करीब चला गया और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।
सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 355.04 अंकों यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 35,197.14 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी पिछले सत्र से 100.55 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 10,389.45 पर बना हुआ था।
एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी का रुख बना हुआ था। उधर, अमेरिकी शेयर बाजार भी बीते सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज; बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 302.68 अंकों की बढ़त के साथ 35,144.78 पर खुला और 35,198.61 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 90 अंकों की तेजी के साथ 10,378.90 पर खुला और 10,389.70 तक उछला।
Created On :   26 Jun 2020 10:31 AM IST