सेंसेक्स 500 अंक उछला, 11000 के ऊपर निफ्टी (लीड-1)
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार लिवाली से सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल आया और निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 11,000 के ऊपर चला गया। मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से भारतीय शेयर बाजार गुलजार हुआ। वित्तीय क्षेत्र के शेयर में जबरदस्त लिवाली आई।
पूर्वाह्न् 11.55 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 500 अंकों यानी 1.36 फीसदी की उछाल के साथ 37,440.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 138.65 अंकों यानी 1.27 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 11,030.25 पर बना हुआ था।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 153.26 अंकों की तेजी के साथ 37,092.86 पर खुला और 37,466.47 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36,987.73 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 55.05 अंकों की तेजी के साथ 10,946.65 पर खुला और 11,037.60 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,908.10 रहा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा बैठक के पहले शेयर बाजार में तेजी लौटी है। हालांकि बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशक फिलहाल सावधानी बरतेंगे। आरबीआई की बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है और बैठक में लिए जाने वाले फैसलों की घोषणा गुरुवार को होगी।
Created On :   4 Aug 2020 12:00 PM IST