सेंसेक्स 519 अंक उछला, निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त (लीड-1)
मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 519 अंकों यानी 1.49 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 35,430.43 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 159.80 अंकों यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 10,471 पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा और सत्र के आखिर में जोरदार लिवाली आई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 104.41 अंकों की बढ़त के साथ 35,015.73 पर खुला और 35,482.16 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 34,843.69 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 36.75 अंकों की तेजी के साथ 10347.95 पर खुला और 10484.70 तक चढ़ा जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,301.75 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 220.80 अंकों यानी 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 13,283.47 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 224.23 अंकों यानी 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 12,668.18 ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी रही जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एलएंडटी(6.68 फीसदी), बजाज फाइनेंस (6.54 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.29 फीसदी), एनटीपीसी (5.83 फीसदी) और पावरग्रिड (5.06 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के जिन तीन शेयरों में गिरावट रही उनमें रिलायंस (1.55 फीसदी), भारती एयरटेल (0.36 फीसदी) और मारुति (020 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही जबकि एक सेक्टर का सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। तेजी वाले पांच सेक्टरों में पावर (4.24 फीसदी), कैपिटल गुड्स (4.06 फीसदी), युटिलिटीज (3.40 फीसदी), रियल्टी (3.05 फीसदी) और इंडस्ट्रियल (3.00 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, एनर्जी सेक्टर का सूचकांक (1.05 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ।
Created On :   23 Jun 2020 6:30 PM IST