- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Sensex rises 519 points, 160 points lead in Nifty (lead-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स 519 अंक उछला, निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त (लीड-1)

हाईलाइट
- सेंसेक्स 519 अंक उछला, निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त (लीड-1)
मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 519 अंकों यानी 1.49 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 35,430.43 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 159.80 अंकों यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 10,471 पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा और सत्र के आखिर में जोरदार लिवाली आई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 104.41 अंकों की बढ़त के साथ 35,015.73 पर खुला और 35,482.16 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 34,843.69 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 36.75 अंकों की तेजी के साथ 10347.95 पर खुला और 10484.70 तक चढ़ा जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,301.75 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 220.80 अंकों यानी 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 13,283.47 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 224.23 अंकों यानी 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 12,668.18 ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी रही जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एलएंडटी(6.68 फीसदी), बजाज फाइनेंस (6.54 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.29 फीसदी), एनटीपीसी (5.83 फीसदी) और पावरग्रिड (5.06 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के जिन तीन शेयरों में गिरावट रही उनमें रिलायंस (1.55 फीसदी), भारती एयरटेल (0.36 फीसदी) और मारुति (020 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही जबकि एक सेक्टर का सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। तेजी वाले पांच सेक्टरों में पावर (4.24 फीसदी), कैपिटल गुड्स (4.06 फीसदी), युटिलिटीज (3.40 फीसदी), रियल्टी (3.05 फीसदी) और इंडस्ट्रियल (3.00 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, एनर्जी सेक्टर का सूचकांक (1.05 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नारियल का एमएसपी 2700 रुपये प्रति क्विंटल घोषित, 5 फीसदी की वृद्धि
दैनिक भास्कर हिंदी: हैचबैक कार: Maruti Suzuki S-Presso का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 17 दिनों में 10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स 35000 के ऊपर खुला, निफ्टी 10378 तक चढ़ा