सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी 8000 के उपर (लीड-1)

Sensex rises 850 points, Nifty above 8000 (lead-1)
सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी 8000 के उपर (लीड-1)
सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी 8000 के उपर (लीड-1)
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 850 अंक उछला
  • निफ्टी 8000 के उपर (लीड-1)

मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और कोरोना के कहर से मुकाबला करने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों से घरेलू शेयर बाजार बने तेजी के रुझानों के बीच बुधवार को सेंसेक्स 850 अंकों की तेजी के साथ 27000 के उपर उछला और निफ्टी भी 200 से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से उपर कारोंबार कर रहा था।

दोपहर 12.41 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 847.35 अंकों यानी 3.18 फीसदी की तेजी के साथ 27,521.38 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 224.70 अंकों यानी 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 8,025.75 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 174.22 अंकों की कमजोरी के साथ 26499.81 पर खुला और 27,524.52 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 26,359.91 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला और 8,036 तक उछला, हालांकि शरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,714.75 रहा।

कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के मद्देनजर देश में अगले तीन सप्ताह तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात लोगों के बीच आपस में दूरी बनाए रखने के लिए उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इस बात का संकेत दिया गया है कि कोरोना के कहर के कारण पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती है।

Created On :   25 March 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story