सेंसेक्स करीब 200 अंक उछला, 11,500 के ऊपर निफ्टी
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय शेयर में मंगलवार को तेजी का रुझान जारी रहा। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 200 अंक उछला और निफ्टी 11,500 के ऊपर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.76 अंकों यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 38,982.84 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 52.50 अंकों यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 11,518.95 पर बना हुआ था। प्रमुख संवेदी सूचकांक बीते करीब छह महीने की ऊंचाई पर चली गई है।
बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना के टीके आने की उम्मीदों समेत अन्य वैश्विक कारकों से वैश्विक बाजार में तेजी आने से एशियाई बाजार में भी तेजी का रुझान बना हुआ है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 149.38 अंकों की तेजी के साथ 38,948.46 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 38,998.09 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,892.55 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 46.65 अंकों की तेजी के साथ 11,513.10 पर खुला और 11,523.25 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,488.80 रहा।
पीएमजे-एसकेपी
Created On :   25 Aug 2020 10:30 AM IST