सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफटी 200 अंक चढ़ा
मुंबई़, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मजबूत विदेशी संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर तेजी लौटी। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 31400 के ऊपर चला गया और निफटी में भी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 9200 के करीब कारोबार चल रहा था।
सुबह 9.53 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 714.11 अंकों यानी 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 31404.13 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी निफटी पिछले सत्र से 206 अंकों यानी 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 9199.85 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 587.09 अंकों की तेजी के साथ 31277.11 पर खुला और 31410.73 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 202.55 अंकों की तेजी के साथ 9196.40 पर खुला और 9201.95 तक उछला।
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा।
Created On :   15 April 2020 11:30 AM IST