सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 34,842 पर बंद हुआ, निफ्टी 10,300 के नीचे (लीड-1)

Sensex slipped 27 points to close at 34,842, Nifty below 10,300 (lead-1)
सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 34,842 पर बंद हुआ, निफ्टी 10,300 के नीचे (लीड-1)
सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 34,842 पर बंद हुआ, निफ्टी 10,300 के नीचे (लीड-1)

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। सत्र के आखिर में सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 34842 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10300 के नीचे रहा।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 26.88 अंकों की गिरावट के साथ 34,842.10 पर बंद हुआ और निफ्टी 16.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,288.90 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 343.59 अंक फिसलकर 34525.39 पर खुला और 34499.78 तक लुढ़का, हालांकि बाद में रिकवरी आने पर सेंसेक्स बंद होने से पहले 35081.61 तक चढ़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 69.75 अंकों की गिरावट के साथ 10235.55 पर खुला और 10194.50 तक फिसला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 10361.80 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक हालांकि पिछले सत्र से 82 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 13,222.43 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 95.37 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 12,606014 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 12 शेयरों में तेजी रही जबकि 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले पांच शेयरों में आईटीसी (5.45 फीसदी), कोटक बैंक (2.75 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.35 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (2.04 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.79 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (3.30 फीसदी), इन्फोसिस (2.04 फीसदी), एचसीएल टेक (1.71 फीसदी), ओएनजीसी (1.62 फीसदी) और एमएंडएम (1.59 फीसदी) शामिल रहे।

Created On :   25 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story