मजबूत विदेशी संकेतों से 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी तेज
मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला। हालांकि, बाद में बिकवाली का दबाव रहा फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मंे हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।
सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 40.91 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 30,650.21 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 14.25 अंकों यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 9,043.30 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.81 अंकों की बढ़त के साथ 30,793.11 पर खुला और 30,825.18 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 53.15 अंकों की बढ़त के साथ 9082.20 पर खुला और 9085.60 तक उछला।
Created On :   27 May 2020 10:31 AM IST