- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Share market: Sensex- nifty touches all time high at the very first day of financial year, Share bazar, BSE, NSE
दैनिक भास्कर हिंदी: वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 39,000 के पार

हाईलाइट
- पहली बार सेंसेक्स 39,000 और निफ्टी 11,700 के पार
- इससे पहले सेंसेक्स में 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38, 989.65 का स्तर देखा गया था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 323.52 अंकों की मजबूती के साथ 38,996.43 पर और निफ्टी को भी लगभग 80.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,703.90 पर कारोबार करते देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी का यह ऑल टाइम हाई लेवल है।
इससे पहले सेंसेक्स में 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38, 989.65 का स्तर देखा गया था। इस बढ़त के कुछ देर बाद सेंसेक्स ने 39 हजार के स्तर को पार कर लिया। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 39 हजार के स्तर के पार पहुंचा है। सेंसेक्स की बढ़त 39,025 तक पहुंच गई। वहीं निफ्टी ने इससे पहले 28 अगस्त 2018 को 11,739 का रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया था। जबकि अक्टूबर 2018 में यह 10,000 के स्तर के करीब आ गया था।
Sensex touches all time high, crosses 39,000 mark. It is currently at 39,007.95, up by +335.04 points. pic.twitter.com/SBNqkF7dmn
— ANI (@ANI) 1 April 2019
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.97 अंकों की मजबूती के साथ 38,858.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,665.20 पर खुला है।सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है उनमें पीएसयू बैंक, आटो और मेटल इंडेक्स शामिल हैं। टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 6 फीसदी की जबकि वेदांता में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स में वेदांता के शेयर 3.20 फीसदी तक चढ़े थे। वहीं ओएनजीसी और कोल इंडिया में 1 फीसदी गिरावट आई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: होली के हरे रंग में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 104.89 और निफ्टी में 19.30 अंकों की उछाल
दैनिक भास्कर हिंदी: Share Market: सेंसेक्स ने लगाई 330 अंकों की छलांग, निफ्टी 11,500 पार
दैनिक भास्कर हिंदी: कुछ खास नहीं रहा बाजार पर बजट का असर, मामूली उछाल
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर महाभियोग लाकर मुझे हटाने की कोशिश की तो क्रैश हो जाएगा मार्केट : ट्रंप
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, पहली बार निफ्टी ने तोड़ा 11500 का रिकॉर्ड