मुनाफावसूली के दबाव में टीवी18 और नेटवर्क 18 के शेयरों के दाम लुढ़के

Shares of TV18 and Network 18 fell due to profit-booking pressure
मुनाफावसूली के दबाव में टीवी18 और नेटवर्क 18 के शेयरों के दाम लुढ़के
गिरावट मुनाफावसूली के दबाव में टीवी18 और नेटवर्क 18 के शेयरों के दाम लुढ़के
हाईलाइट
  • वायाकॉम 18 नौ भाषाओं में 38 चैनल चलाती है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। टीवी18 और नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट के शेयर गुरुवार को तेज गिरावट में रहे।

अपराह्न् करीब साढ़े तीन बने टीवी018 के शेयर 16.7 प्रतिशत और नेटवर्क18 के शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट में थे।

विश्लेषकों के अनुसार, रिलायंस और वायाकॉम18 के बोधि ट्री सिस्टम्स के साथ साझेदारी की रिपोर्ट से कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली हावी हो गयी।

इस साझेदारी की घोषणा बुधवार को हुई थी। वायोकॉम में 13,500 करोड़ के निवेश के जरिये देश की सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी बनायी जायेगी।

वायाकॉम 18 नौ भाषाओं में 38 चैनल चलाती है।

(आईएएनएस)

Created On :   28 April 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story