स्पाइस जेट को भारत-अमेरिका के बीच उड़ान भरने की अनुमति

Spice Jet allowed to fly between India and US
स्पाइस जेट को भारत-अमेरिका के बीच उड़ान भरने की अनुमति
स्पाइस जेट को भारत-अमेरिका के बीच उड़ान भरने की अनुमति
हाईलाइट
  • स्पाइस जेट को भारत-अमेरिका के बीच उड़ान भरने की अनुमति

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। प्रमुख एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को भारत और अमेरिका के बीच विमान संचालन की अनुमति मिल गई है।

केंद्र सरकार ने इस एयरलाइन को भारतीय अनुसूचित विमानन सेवा के रूप में अधिमान्यता देते हुए इसे भारत और अमेरिका के बीच उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी संचालन शुरू किए जाने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने गुरुवार को कहा, मुझे यह जानकारी साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि स्पाइसजेट को भारत और अमेरिका के बीच विमान संचालन की अनुमति मिल गई है।

उन्होंने कहा, दर्जा मिल जाने से हमें अपनी सेवाओं को अंतर्राष्ट्रीय विस्तार देने में मदद मिलेगी। मेरा मानना है कि हर विपत्ति में एक अवसर निकल आता है और मौजूदा संकटपूर्ण स्थिति में स्पाइसजेट को बेहत मौका और आधारभूत भूमिका मिली है।

सिंह के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के दौरान स्पाइस जेट ने 4,300 कार्गो उड़ानों और 400 चार्टर उड़ानों का संचालन कर विदेशों में फंसे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लाया है।

Created On :   23 July 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story