अपने बेड़े में एअरबस ए340 कार्गो शामिल करेगा स्पाइसजेट

SpiceJet to include Airbus A340 cargo in its fleet
अपने बेड़े में एअरबस ए340 कार्गो शामिल करेगा स्पाइसजेट
अपने बेड़े में एअरबस ए340 कार्गो शामिल करेगा स्पाइसजेट

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। बजट पैसेंजर कैरियर-स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में वाइड बॉडी एअरबस एक340 कार्गो विमान शामिल करने का फैसला कर लिया है।

ए340 का उपयोग मुख्य रूप से लम्बे रूट पर सामान लाने और ले जाने के लिए किया जाएगा। एअरलाइन ने कहा है कि यह रूट यूरोप और अमेरिका का होगा।

स्पाइसजेट के बेड़े में पहले से नौ फ्रीटर एअरक्राफ्ट हैं। इनमें पांच बोइंग 737, तीन बॉम्बॉडियर क्यू-400एस और एक एअरबस े340 है।

स्पाइसजेट 5600 फ्लाइट्स के माध्यम से मार्च 2020 से अब तक 31 हजार टन से अधिक कार्गो की ढुलाई कर चुका है।

जेएनएस

Created On :   17 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story