श्रीलंका को चीन में चाय निर्यात बढ़ने की आशा
बीजिंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीलंकाई टी बोर्ड के अध्यक्ष लुसिले विजवारदेना ने कहा कि श्रीलंका अगले पांच वर्षो में चीन को ब्लैक टी यानी काली पत्ती वाली चाय के निर्यात में बड़ा इजाफा करना चाहता है जिससे चीन को हर साल 2 करोड़ किलो निर्यात किया जाए।
उन्होंने बताया कि आजकल अधिकाधिक चीनी युवा दूध वाली काली पत्ती वाली चाय पीना पसंद करते हैं, जिससे श्रीलंका ने निर्यात की बड़ी संभावनाओं को देखा है।
विजवारदेना ने कहा कि अगले साल की पहली तिमाही में श्रीलंका सरकार पेइचिंग और शांगहाई समेत चीनी शहरों में छह माह तक प्रोमोशन की गतिविधि आयोजित करेगा। उम्मीद है कि अगले पांच साल चीन सिलोन काली पत्ती वाली चाय के मुख्य खरीदारों में से एक बनेगा।
वर्तमान में श्रीलंका हर साल चीन को 1 करोड़ 10 लाख टन ब्लैक टी का निर्यात करता है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   11 Nov 2019 11:01 PM IST