मजदूर दिवस पर शेयर बाजार बंद, सोमवार से होगा नियमित कारोबार

Stock market closed on Labor Day, regular trading will be done from Monday
मजदूर दिवस पर शेयर बाजार बंद, सोमवार से होगा नियमित कारोबार
मजदूर दिवस पर शेयर बाजार बंद, सोमवार से होगा नियमित कारोबार

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को देश के शेयर बाजार, मुद्रा बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद हैं।

आगे शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा और नियमित कारोबार के लिए अब सोमवार को ही शेयर बाजार खुलेगा।

बीते सत्र में गुरुवार को दलाल स्ट्रीट जोरदार लिवाली के कारण गुलजार रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 997.46 अंकों यानी 3.05 फीसदी की तेजी के साथ 33,717.62 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स 33887.25 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले बढ़त के साथ 306.55 अंकों यानी 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 9859.90 पर बंद हुआ जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 9889.05 तक उछला।

डॉलर के मुकाबले रुपया भी गुरुवार को पिछले सत्र से 57 पैसे की जोरदार बढ़त बनाकर 71.10 पर बंद हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस अमेरिका के शिकागो में 1886 में हुई एक घटना की याद में मनाया जाता है, जिसमें आठ घंटे काम करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे मजदूरों पर पुलिस ने गोलियां चला दी थी, जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई थी। भारत में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई 1923 से मनाया जा रहा है।

Created On :   1 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story