शेयर बाजार : सेंसेक्स 839 अंक टूटा, निफ्टी में 260 अंक लुढ़का (लीड-1)

Stock market: Sensex breaks 839 points, Nifty drops 260 points (lead-1)
शेयर बाजार : सेंसेक्स 839 अंक टूटा, निफ्टी में 260 अंक लुढ़का (लीड-1)
शेयर बाजार : सेंसेक्स 839 अंक टूटा, निफ्टी में 260 अंक लुढ़का (लीड-1)
हाईलाइट
  • शेयर बाजार : सेंसेक्स 839 अंक टूटा
  • निफ्टी में 260 अंक लुढ़का (लीड-1)

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली के भारी दबाव में कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 839 अंकों की गिरावट के बाद 38,628 पर बंद हुआ और निफ्टी 260 अंक लुढ़ककर 11,387 पर ठहरा।

भूराजनीतिक तनाव और मुनाफावसूली हावी होने से बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान ठंडा पड़ गया जबकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 839.02 अंकों यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,628.29 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 260.10 अंकों यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,387.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 420.84 अंकों की तेजी के साथ 39,888.15 पर खुला और 40,010.17 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 38,395.89 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 129.95 अंकों की तेजी के साथ 11,777.55 पर खुला और 11,794.25 तक उछला, लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,325.85 तक लुढ़का।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 576.77 अंकों यानी 3.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14,661.37 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 654.37 अंक यानी 4.37 फीसदी लुढ़ककर 14,336.18 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ दो शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 28 शेयरों में गिरावट रही। बढ़त वाले शेयरों में ओएनजीसी (1.74 फीसदी) और टीसीएस (0.86 फीसदी) शामिल हैं।

वहीं, सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में सन फार्मा (7.34 फीसदी), एसबीआईएन (5.65 फीसदी), बजाज फिनसर्व (5.34 फीसदी), बजाज फाइनेंस (5.10 फीसदी) और एनटीपीसी (5.07 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (4.70 फीसदी), हेल्थकेयर (4.62 फीसदी), आधारभूत सामग्री (4.26फीसदी), युटिलिटीज (3.85 फीसदी) और पावर (3.79 फीसदी) शामिल हैं।

पीएमजे/जेएनएस

Created On :   1 Sep 2020 6:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story