शुरुआती तेजी के बाद सुस्त पड़ी शेयर बाजार की चाल
मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई लेकिन कमजोर कारोबारी रूझान के कारण बाजार की चाल सुस्त पड़ गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया भी मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद कमजोर पड़ गया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.36 बजे पिछले सत्र से 36.71 अंकों की कमजोरी के साथ 40,079.35 पर कारोबार कर रहा था जबकि सेंसेक्स बढ़त के साथ 40,178.93 पर खुला और 40,200.30 तक उछला। हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,043.81 रहा।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 13.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,827.40 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी भी तेजी के साथ 11,858.75 पर खुला और 11,862.30 तक उछला। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,809.55 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,840.45 पर बंद हुआ था।
डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से दो पैसे की मजबूती के साथ 72.07 पर खुलने के बाद फिसलकर 72.19 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में रुपये में करीब 62 पैसे की कमजोरी आई थी।
Created On :   14 Nov 2019 10:41 AM IST