शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, हरे निशान के साथ सेंसेक्स, निफ्टी
मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर की शुरूआत सोमवार को तेजी के साथ हुई लेकिन उसके बाद उतार-चढ़ाव का दौर जारी था। सेंसेक्स 38,000 के नीचे बना हुआ था जबकि निफ्टी 11,200 के ऊपर था। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।
पूर्वान्ह 11.35 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 47.65 अंकों यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 37,924.99 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 31.85 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 11,210.25 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 174.73 अंकों की बढ़त के साथ 38,062.07 पर खुला और 38,119.38 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,734.14 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 70.50 अंकों की तेजी के साथ 11,248.90 पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 11,144.50 तक फिसला।
पीएमजे-एसकेपी
Created On :   17 Aug 2020 1:01 PM IST