शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 260 अंक गिरा (लीड-2)
मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को देश की आर्थिक विकास दर को लेकर किए गए एलान के बाद घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान शिथिल पड़ गया और देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में 260.31 अंकों और निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट रही।
बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 110.12 अंकों की कमजोरी के साथ 30,822.78 पर खुला और 260.31 अंकों की गिरावट के साथ 30,672.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,107.91 के ऊपरी और 30,474.88 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 93.82 अंकों की गिरावट के साथ 11,270.02 पर और स्मालकैप सूचकांक 23.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,524.23 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर अधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67 अंकों की गिरावट के साथ 9,039.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,149.60 के ऊपरी स्तर और 8,968.55 के निचले स्तर को छुआ।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कोरोना संकट काल में शुक्रवार को तीसरी बार राहत के उपायों का एलान किया गया और रेपो रेट में फिर 40 आधार आधार अंकों की कटौती की गई। लेकिन इससे बाजार को सहारा नहीं मिला, क्योंकि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी वृद्धि दर नेगेटिक टेरीटरी यानी नकारात्मक रहने की आशंका जताई, जिससे निवेशकों का मनोबल टूट गया।
Created On :   22 May 2020 8:31 PM IST