शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 289 अंक नीचे (राउंडअप)

Stocks fall, Sensex down 289 points (Roundup)
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 289 अंक नीचे (राउंडअप)
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 289 अंक नीचे (राउंडअप)
हाईलाइट
  • प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 289.13 अंकों की गिरावट के साथ 37
  • 397.24 पर और निफ्टी 103.80 अंकों की गिरावट के साथ 11
  • 085.40 पर बंद हुआ
  • देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही
मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 289.13 अंकों की गिरावट के साथ 37,397.24 पर और निफ्टी 103.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,085.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.17 अंकों की तेजी के साथ 37,735.54 पर खुला और 289.13 अंकों या 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 37,397.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,950.21 के ऊपरी स्तर और 37,359.03 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.19 फीसदी), टीसीएस (2.32 फीसदी), एचसीएल (0.83 फीसदी), आईटीसी (0.49 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (9.13 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.66 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (6.01 फीसदी), सनफार्मा (4.79 फीसदी) और एसबीआईएन (4.70 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 216.88 अंकों की गिरावट के साथ 13,546.02 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 275.96 अंकों की गिरावट के साथ 12,649.74 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.50 अंकों की तेजी के साथ 11,213.70 पर खुला और 103.80 अंकों या 0.93 फीसदी गिरावट के साथ 11,085.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,267.45 के ऊपरी और 11,072.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। इसमें दूरसंचार (0.87 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (3.25 फीसदी), ऊर्जा (2.42 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.32 फीसदी), तेल एवं गैस (2.14 फीसदी) व बैंकिंग (2.12 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 534 शेयरों में तेजी और 1982 में गिरावट रही, जबकि 107 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

--आईएएनएस

Created On :   30 July 2019 1:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story