देशभर में 407 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य, केंद्र ने दी मंजूरी

Target of government procurement of 407 lakh tonnes of wheat across the country, Center approved
देशभर में 407 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य, केंद्र ने दी मंजूरी
देशभर में 407 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य, केंद्र ने दी मंजूरी

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में इस साल 407 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा गया है जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 66 लाख टन अधिक है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए कहा, केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को रबी सीजन 2020-21 के लिए 407 लाख टन गेहूं की खरीद और 2019-20 के खरीफ सीजन में धान की रबी फसल का 112.92 लाख टन धान-चावल की खरीद को मंजूरी दे दी है।

पिछले साल 2019-20 में केंद्रीय पुल के लिए 341.12 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी जिसके मुकाबले इस साल करीब 66 लाख टन यानी 19.31 फीसदी अधिक खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

कोरोना के कहर से बचाव के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्यों मंे गेहूं की सरकारी खरीद आरंभ हो चुकी है। सरकारी एजेंसियां किसानों से कें द्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदती है।

पंजाब सरकार ने इस साल 135 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। वहीं, हरियाणा में 95 लाख टन, मध्यप्रदेश में 100 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 55 लाख टन और राजस्थान में 17 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद इस साल होने की उम्मीद है।

बिहार और उत्तराखंड में दो-दो लाख टन जबकि गुजरात में 50000 टन और अन्य राज्यों में 50000 टन गेहूं की सरकारी खरीद होने की उम्मीद है।

-- आईएएनएस

Created On :   23 April 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story