दक्षिण कोरिया में जनवरी में नौकरियों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हुई

The number of jobs in South Korea exceeded one million in January
दक्षिण कोरिया में जनवरी में नौकरियों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हुई
रिपोर्ट दक्षिण कोरिया में जनवरी में नौकरियों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हुई
हाईलाइट
  • देश के रोजगार में पिछले साल मार्च के बाद से लगातार 11वें महीने बढ़ोतरी जारी रही

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया ने जनवरी में 10 लाख से ज्यादा नौकरियां बढ़ाई हैं, जो लगभग 22 सालों में सबसे तेज वृद्धि है। यह आंकड़े बुधवार को सांख्यिकी कोरिया की रिपोर्ट से सामने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सांख्यिकी कोरिया की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जनवरी में नियोजित लोगों की संख्या कुल 26,953,000 थी, जो एक साल पहले की तुलना में 1,135,000 से ज्यादा है। मार्च 2000 के बाद से लगभग 22 सालों में यह सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।

जनवरी 2021 में कोरोना महामारी के नकारात्मक प्रभाव के कारण रोजगार में सालाना आधार पर 982,000 की गिरावट आई। देश के रोजगार में पिछले साल मार्च के बाद से लगातार 11वें महीने बढ़ोतरी जारी रही। बेरोजगारों की संख्या एक साल पहले 427,000 से कम होकर जनवरी में 1,143,000 हो गई और बेरोजगारी दर 1.6 प्रतिशत अंक घटकर 4.1 प्रतिशत हो गई।

आईएएनएस

Created On :   16 Feb 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story