चीन में नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 41.7 लाख तक पहुंची

The number of new energy vehicles in China reached 41.7 lakhs
चीन में नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 41.7 लाख तक पहुंची
चीन में नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 41.7 लाख तक पहुंची
हाईलाइट
  • चीन में नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 41.7 लाख तक पहुंची

बीजिंग, 15 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2020 तक चीन में मोटर वाहनों की संख्या 36 करोड़ तक पहुंच गई, जिनमें 27 करोड़ कारें थीं। नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 41.7 लाख थी, जो पिछले साल के अंत की तुलना में 3.6 लाख बढ़कर लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, चीन में ऐसे 69 शहर हैं जहां 10 लाख से अधिक कारें है। 31 शहरों में वाहनों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है। पेइचिंग, छंगतू, छोंगछिंग, सूचोउ, शांगहाई समेत 12 शहरों में 30 लाख से अधिक वाहन उपलब्ध हैं। पेइचिंग और छंगतू दोनों शहरों में उपलब्ध कारों की संख्या क्रमश: 60 लाख और 50 लाख से ज्यादा है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

-- आईएएनएस

Created On :   15 July 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story