भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 500 अंक उछला (लीड-2)

The Sensex rose 500 points amidst heavy fluctuations (lead-2)
भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 500 अंक उछला (लीड-2)
भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 500 अंक उछला (लीड-2)

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

दोपहर 1.20 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 533.94 अंकों यानी 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 31143.24 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफटी भी 151.70 अंकों यानी 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 9,180.75 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.81 अंकों की बढ़त के साथ 30,793.11 पर खुला और 31,159.38 तक उछला। हालांकि इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 30,525.68 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 53.15 अंकों की बढ़त के साथ 9082.20 पर खुला और 9186.70 तक उछला, जबकि इससे पहले निफ्टी 9004.25 तक फिसला।

Created On :   27 May 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story