लगातार दूसरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)
मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भारी-उतार चढ़ाव के बीच तकरीबन सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स महज 59 अंक फिसलकर 38300 के उपर बंद हुआ और निफ्टी 11300 पर रूका। अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सावधानी बरत रहे हैं, जिसके कारण लगातार दो सत्रों से घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।
प्रमुख संवेदी सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुए। संेसंेक्स पिछले सत्र से 59.14 अंकों यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 38310.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी महज 7.95 अंक फिसलकर 11,300.45 पर ठहरा। हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में जबरदस्त तेजी रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 87.01 अंकों की बढ़त के साथ 38,456.64 पर खुला और दोपहर के पूर्व के कारोबार के दौरान 38,516.85 तक चढ़ा, लेकिन दोपहर बाद के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,215.05 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 26.45 अंकों की तेजी के साथ 11,334.85 पर खुला और 11,359.30 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,269.95 रहा।
हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई मिडकैप सूचकांक भी बीते सत्र से 228.08 अंकों यानी 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 14,582.75 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 105.52 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 13,939.64 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 में तेजी रही जबकि 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एलएंडटी (4.31 फीसदी), टाइटन (3.73 फीसदी), एचसीएल टेक (1.21 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.20 फीसदी) और एनटीपीसी (1.16 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (2.35 फीसदी), सन फार्मा (2.11 फीसदी), आईटीसी (1.30फीसदी), एसबीआईएन (0.73 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.64 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों में तेजी रही जबकि छह सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे अधिक तेजी वाले पांच सेक्टरों में कैपिटल गुड्स (3.81 फीसदी), इंडस्ट्यिल्स (3.16 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.07 फीसदी), मेटल (1.08 फीसदी) और रियल्टी (0.98 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (1.49 फीसदी), हेल्थकेयर (0.65 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.26 फीसदी), टेक (0.21 फीसदी), फाइनेंस (0.15 फीसदी) और एनर्जी (0.08 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,127 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1653 शेयरों में तेजी रही जबकि 1305 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 169 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
बाजार के जानकार बताते हैं अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन को लेकर ऊहापोह के कारण बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
पीएमजे/आरएचए
Created On :   13 Aug 2020 8:00 PM IST