शेयर बाजार की शुरुआत बेहद कमजोर, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 3 अंक गिरा

The stock market started very weak, Sensex 30,Nifty fell 3 points
शेयर बाजार की शुरुआत बेहद कमजोर, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 3 अंक गिरा
शेयर बाजार की शुरुआत बेहद कमजोर, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 3 अंक गिरा


 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बेहद कमजोर हुई। सेंसेक्स 30 अंक गिर कर 33566 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी 3 अंक की कमजोरी के साथ 10322 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं BSE मिडकैप 0.06 फीसद और स्मॉलकैप में 0.02 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

BSE स्मॉल कैप इंडेक्स में पिछले साल 3 अप्रैल से लेकर इस साल 28 मार्च तक 16 पर्सेंट की तेजी आई, जबकि इस दौरान BSE मिडकैप में 12 पर्सेंट और सेंसेक्स में 10 पर्सेंट की बढ़त दिखी। इस साल फरवरी-मार्च में करेक्शन के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स को मिड और स्मॉल कैप में पिछले साल जैसी तेजी दिखने की उम्मीद नहीं है। मिडकैप सेगमेंट के चुनिंदा शेयरों में निवेश के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है।" नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ETMarkets.com ने जाने-माने एनालिस्टों से बात करके ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की है, जिनसे बाजार में तेजी आने पर शानदार रिटर्न मिल सकता है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 21655 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 3131 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.20 फीसद की बढ़त के साथ 29873 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.40 फीसद की कमजोरी के साथ 2427 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.99 फीसद की बढ़त के साथ 24505 के स्तर पर, एसएंडपी 500 0.69 फीसद की बढ़त के साथ 2662 के स्तर पर और नैस्डैक 0.49 फीसद की बढ़त के साथ 7076 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.23 फीसद), ऑटो (0.23 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.04 फीसद) और आइटी (0.20 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

Created On :   6 April 2018 6:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story