मिलावट पर नकेल: शिकायतों के बाद अब खाने के तेल की खुली बिक्री पर रोक के निर्देश

Tightness on adulteration, instructions to stop the open sale of edible oil
मिलावट पर नकेल: शिकायतों के बाद अब खाने के तेल की खुली बिक्री पर रोक के निर्देश
मिलावट पर नकेल: शिकायतों के बाद अब खाने के तेल की खुली बिक्री पर रोक के निर्देश
हाईलाइट
  • मिलावट पर कसी नकेल
  • खाने के तेल की खुली बिक्री पर रोक के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने खाने के तेल में मिलावट पर नकेल कसने के मकसद से शुक्रवार को राज्य सरकारों को खाद्य तेल की खुली बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया है।

केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट के जरिए राज्य सरकारों से खाद्य तेल की खुली बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की अपील की। पासवान ने कहा कि नियमों के विरुद्ध खाद्य तेल की खुली बिक्री होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिससे मिलावट का खतरा है। इससे पहले मंत्रालय की ओर से राज्यों को लिखे पत्र में खाद्य तेल की खुली बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। मंत्रालय ने राज्यों मिलावट पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है।

यह पत्र केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत उपभोक्ता मामले विभाग में अपर सचिव निधि खरे की ओर से राज्यों के खाद्य सचिवों व प्रधान सचिवों को गुरुवार को लिखा गया। पत्र में कहा गया है कि विभाग को खाद्य तेल की खुली बिक्री होने की शिकायतें मिली हैं जिस पर रोक लगाई जाए।

उपभोक्ता मामले विभाग ने कहा कि विधिक माप विज्ञान विभाग के नियंत्रकों को भी एडवायजरी जारी करके उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विधिक माप विज्ञान कानून का पालन हो।

 

Created On :   3 July 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story