केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया

Tomar attended the meeting of agricultural ministers of G20 countries
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कोरोना के प्रकोप को लेकर हुए जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस बैठक की अध्यक्षता सऊदी अरब के पर्यावरण, जल एवं कृषि मंत्री अब्दुलरहमान अलफाजली ने की। बैठक में खाद्य सुरक्षा, संरक्षा और पोषण पर इस महामारी के प्रभाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान खाद्य अपव्यय एवं नुकसान से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का संकल्प लिया गया।

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के कहर का सामना करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं और इस प्रयास में भारत किसी भी देश से आगे है। तोमर ने इस वैश्विक महामारी के खिलाफ सभी देशों से एकजुटता के साथ लड़ने अपील की। बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 के मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसमें जी-20 में शमिल देशों के अलावा कुछ अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

तोमर ने सऊदी अरब द्वारा जी-20 देशों को किसानों की आजीविका सहित खाद्य आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित करने के तरीकों पर विचार करने के लिए एक मंच पर लाने की पहल का स्वागत किया। उन्होंने जी-20 के अपने समकक्ष मंत्रियों को बताया कि भारत सरकार ने एहतियाती उपायों पर अमल करते हुए लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी कृषि कार्यों को छूट दी है। साथ ही आवश्यक कृषि उपज और खाद्य आपूर्ति की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया है।

 

Created On :   21 April 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story