दो दिवसीय हड़ताल का गैर संगठित क्षेत्र पर असर नहीं
- कैट ने अपने बयान में कहा है कि कर्मचारी हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को कहा कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी एसोसिएशन (एआईबीईए) के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय हड़ताल का गैर संगठित क्षेत्रों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। कैट का कहना है कि कुछ ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है लेकिन गैर संगठित क्षेत्र के लिये यह पूरी तरह असफल सिद्ध हुआ है।
कैट ने अपने बयान में कहा है कि कर्मचारी हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, जिससे छोटे उद्योग अपनी विनिर्माण गतिविधियों को जारी रखे हुये हैं। गैर संगठित क्षेत्र के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल नहीं हुये हैं। बयान में कहा गया है कि देश भर के सभी वाणिज्यिक बाजारों में पूर्ववत काम हो रहा है और मंगलवार को भी यही स्थिति रहेगी। कैट का कहना है कि यह हड़ताल राजनीति से प्रेरित है और इसी वजह से गैर संगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया है।
आईएएनएस
Created On :   28 March 2022 3:31 PM IST