अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ बंद हुए सूचकांक

US stock market boom, brakes, index closed down
अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ बंद हुए सूचकांक
अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ बंद हुए सूचकांक

न्यूयार्क, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी शेयर बाजारों में आई तेजी पर बीते सत्र में ब्रेक लग गया और प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डाउ जोंस इंडस्टिरयल एवरेज मंगलवार को 26.13 अंकों यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 22,653.86 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी मामूली 4.27 अंकों यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2,659.41 पर ठहरा। नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स 25.98 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 7,887.26 पर बंद हुआ।

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंटे बिजनेस यानी एनएफआईबी के अनुसार, कोरोनावायरस के कोहराम के कारण अमेरिका में छोटे कारोबारियों के भरोसा में मार्च के दौरान सबसे ज्यादा कमी आई। एनएफआईबी स्मॉल बिजनेस ऑप्टिमिज्म इंडेक्स मार्च में 8.1 अंक गिरकर 96.4 पर आ गया जोकि इस सर्वेक्षण के इतिहास में सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।

Created On :   8 April 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story