विश्व उद्यमी दिवस 2020 के अवसर पर उद्यमशीलता के उत्साह को वाधवानी फाउंडेशन का सलाम
नई दिल्ली, अगस्त 20, 2020: विश्व उद्यमी दिवस 2020 के अवसर पर वाधवानी फाउंडेशन कोविड 19 और देशव्यापी लाॅकडाउन में कारोबार ठप्प होने के बावजूद स्टार्ट-अप और उद्यमों के बुलंद हौसले को सलाम करता है। फाउंडेशन बिना आर्थिक लाभ सेवारत रहा है और इसका मिशन उद्यमीशीलता, इनोवेशन और कौशल विकास कर भारी संख्या में राजेगार सृजन को बढ़ावा देना है ताकि उभरती अर्थव्यवस्था के आर्थिक विकास में तेजी आए।
फाउंडेशन स्टार्ट-अप से नकद सुरक्षित रखने और इसके व्यय की दर कम करने का मार्गदर्शन देते हुए सावधानी से आगामी 18 माह के कठिन दौर की योजना बनाने की सलाह देता है। साथ ही, यह पुरजोर सलाह देता है कि स्टार्ट अप इस संकट से उत्पन्न अवसर को हाथ से नहीं जाने दें क्योंकि यह नए व्यवसाय खड़ा करने और स्वास्थ्य सेवा, नई टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन शिक्षा, ग्रोसरी डेलीवरी और ई-फार्मेसी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कदम रखने का बड़ा अवसर है।
विश्व उद्यमी दिवस पर स्टार्ट अप और उद्यमियों को सुझाव देते हुए वाधवानी फाउंडेशन के प्रेजिडेंट और सीईओ डॉ. अजय केला ने कहा, ‘‘कोविड 19 के संकट के बीच उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स के लिए अभूतपूर्व अवसर भी सामने आए हैं। डॉक्टरों और मरीजों, शिक्षकों और विद्यार्थियों, रिटेलरों और ग्राहकों, कम्पनियों और कर्मचारियों, जन-जन तक नीति पहुंचाने वाले अग्रदूतों और नीति निर्माताओं आदि के कार्य-व्यवहार में रातों-रात जो फर्क आ गया उसमें वर्षों लग सकते थे और अब ये बदलाव न्यू नॉर्मल हो गए हैं। इसलिए नए उद्यमों को नए कार्य-व्यवहार के मद्देनजर सॉल्यूशन विकसित करने चाहिए और मौजूदा उद्यमों के सफर शुरू होने की वजह से उनके लिए पैर जमा लेना आसान होगा। दरअसल आंकड़े भी बताते हैं कि कठिन दौर ही कम्पनी शुरू करने का सबसे सही समय होता है। और यह वैश्विक महामारी तो सभी संकटों पर भारी पड़ता है इसलिए इसमें अवसर भी सबसे अधिक हैं। कृपया संकट के बीच आए अवसर हाथ से न जाने दें। कुछ नया करें या न्यू नार्मल के अनुसार पैर जमाएं। मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ रहेंगी।’’
कुछ को छोड़ कर अधिकतर सेक्टर मांग और ग्राहकों के सेंटिमेंट में कमी का सामना करेंगे। इसलिए यह स्टार्टअप उद्यमियों के लिए नकद सुरक्षित, पैर जमा कर रखने का समय है ताकि परिवर्तन और इनोवेशन के बल पर ग्राहकों की नई जरूरतें पूरी की जा सके; और इसके लिए बेहिचक मदद लेनी चाहिए।
वाधवानी फाउंडेशन का परिचय
डॉ. रोमेश वाधवानी ने सन् 2000 में वाधवानी फाउंडेशन की स्थापना की। उद्यमिता, लघु व्यवसाय विकास, इनोवेशन और कौशल विकास के व्यापक प्रयास से भारत और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में रोगजार बढ़ाना इसका मुख्य मिशन है। वाधवानी फाउंडेशन भारत, दक्षिण पूर्व एशिया (इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस), पूर्वी अफ्रीका (कीनिया, युगांडा, रवांडा), दक्षिणी अफ्रीका (साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना, नामीबिया), पश्चिम अफ्रीका (नाइजीरिया, घाना), मिस्र और लैटिन अमेरिका (मेक्सिको, ब्राजील, पेरू, चिली) समेत 20 देशों में कार्यरत है। फाउंडेशन विभिन्न देशों की सरकारों, अन्य फाउंडेशनों, निगमों और शिक्षा संस्थानों की साझेदारी में काम करता है। वाधवानी फाउंडेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें : www-wfglobal-org/
Created On :   20 Aug 2020 5:10 PM IST