नोटबंदी के फायदे और नुकसान सरकार को बताए थे- पूर्व गवर्नर राजन

Warned govt about cost of demonetisation, former RBI governor Raghuram Rajan
नोटबंदी के फायदे और नुकसान सरकार को बताए थे- पूर्व गवर्नर राजन
नोटबंदी के फायदे और नुकसान सरकार को बताए थे- पूर्व गवर्नर राजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोटबंदी को 9 महीने बीत जाने पर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आखिरकार अपनी चुपी तोड़ी है। राजन ने कहा कि उन्होंने सरकार को नोटबंदी से कम समय में होने वाले फायदे और निकट भविष्य में होने वाले नुकसान को लेकर चेतावनी दी थी। राजन ने ये सारी बातें अपनी आनेवाली बुक ‘आई डू व्हाट आई डू’ में लिखी हैं। उन्होंने ये भी लिखा है कि काले धन को सिस्टम में लाने का मकसद पूरा करने के बहुत तरीके सरकार को सुझाए गए थे लेकिन सरकार ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया। 

राजन ने अपनी किताब में सरकार और उनके असहज रिश्तों और मतभेदों पर भी लिखा है। राजन ने लिखा है कि असहमति जताने के बाद उनसे इस मुद्दे पर नोट तैयार करने को कहा गया। आरबीआई ने नोट तैयार कर सरकार को सौंप दिया। इसके बाद सरकार ने निर्णय करने के लिए समिति बना दी। समिति में आरबीआई की ओर से करेंसी से जुड़े डिप्टी गवर्नर को शामिल किया गया। इसका मतलब यह था कि राजन ने स्वयं इन बैठकों में हिस्सा नहीं लिया। राजन ने 3 सितंबर 2016 को गवर्नर पद का कार्यकाल पूरा किया था और इस वक्त वह शिकागो यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र पढ़ा रहे हैं।

Created On :   3 Sept 2017 10:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story