मजबूत शुरूआत के बाद शेयर बाजार में आई कमजोरी, सेंसेक्स 31000 से नीचे

Weakness in stock market after strong start, Sensex below 31000
मजबूत शुरूआत के बाद शेयर बाजार में आई कमजोरी, सेंसेक्स 31000 से नीचे
मजबूत शुरूआत के बाद शेयर बाजार में आई कमजोरी, सेंसेक्स 31000 से नीचे

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई लेकिन जल्द ही बाजार में कारोबारी रूझान शिथिल पड़ गया जिसके चलते सेंसेक्स 31000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और निफ्टी भी पिछले सत्र से 50 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे पिछले सत्र से 211.66 अंकों यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 30,911.23 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 56.60 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 9086.15 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 173.39 अंकों की बढ़त के साथ 31296.28 पर खुलने के बाद जल्द ही लुढ़ककर 30868.60 तक आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 39.65 अंकों की तेजी के साथ 9182.40 पर खुलने के बाद फिसलकर 9073.60 पर आ गया।

जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजार से किसी प्रकार के निराशाजनक संकेत नहीं मिलने के बावजूद भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आने की वजह ऑटो और बैंक सेक्टर में आई कमजोरी रही है।

Created On :   15 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story